Rohit Sharma ने तोड़ा Virat Kohli का ये बड़ा रिकॉर्ड

खेल डेस्क। रोहित शर्मा (68) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 68 रन से शिकस्त दी। इस मैच में रोहित शर्मा ने अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और पचास प्लस स्कोर बनाने के विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए।
सबसे ज्यादा रन बनाने में मामले में उन्होंने मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा। जबकि सर्वाधिक पचास प्लस के मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। रोहित शर्मा ने 121 टी20 पारियों में सर्वाधिक 31 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
जबकि विराट कोहली ये उपलब्धि तीस बार हासिल कर चुके हैं। हालांकि, रोहित शर्मा अभी भी टी20 में अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली से पीछे हैं। विराट ने 30 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि रोहित ने 27 बार ही ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं। उन्होंने चार शतकीय पारियां खेली हैं।