GK: किस हाथ की अंगुलियों के नाखून तेजी से बढ़ते हैं? नहीं जानते बहुत से लोग
Fri, 29 Jul 2022
| 
सवाल 1: किस हाथ की अंगुलियों के नाखून तेजी से बढ़ते हैं? नहीं जानते बहुत से लोग
जवाब: जिस हाथ से हम तेजी से लिखते हैं
सवाल 2: सेरेब्रम का संबंध किस से जवाब: मस्तिष्क से
सवाल 3: इंसान कितनी हड्डियों के साथ जन्म लेता है?
जवाब : तीन सौ
सवाल 4: केंद्रीय औषध और सुगंध संस्थान किस शहर में स्थित है?
जवाब: लखनऊ में
सवाल 5: धातुओं के साथ प्रतिक्रिया के बाद सभी अम्ल कौनसी गैस निकालते हैं?
जवाब: हाइड्रोजन