Birth Anniversary: इस प्रकार चमकी थी कैसेट किंग Gulshan Kumar की किस्मत

इंटरनेट डेस्क। कैसेट किंग के नाम से मशहूर रहे गुलशन कुमार की आज यानी 5 मई को बर्थ एनिवर्सरी है। टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार ने एक छोटी सी म्यूजिक कैसेट कंपनी से बिजनेस शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी विशेष पहचान बना ली थी।
5 मई 1956 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्में गुलशन कुमार दिल्ली के दरियागंज इलाके में उनके पिता की एक जूस की दुकान में काम किया करते थे। इसके बाद वह एक दुकान में सस्ती कैसेट्स और गाने रिकॉर्ड बचने लगे। यही से उनकी जिंदगी बदल गई। इसके बाद तो उन्होंने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ही बना दी।
उन्होंने इसी संगीत कंपनी के तहत टी-सीरीज की स्थापना की थी। बाद में भक्ति गीत और भजन गाने के चलते वह काफी लोकप्रिय हो गए थे। इसके बाद उन्होंने मुंबई का रूख किया। मुंबई आने के बाद तो गुलशन कुमार की किस्मत ही चमक गई।
यहां पर उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया। उन्हें साल 1990 में आई फिल्म आशिकी से विशेष पहचान मिली। बाद में उन्होंने सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, कुमार सानू जैसे कई सिंगर्स को लॉन्च किया, जिन्होंने आगे जाकर संगीत की दुनिया में अपनी बादशाहत साबित की।