गुजरात के खिलाफ मैच में इस अंदाज में नजर आई बॉलीवुड अभिनेत्री Preity Zinta

इंटरनेट डेस्क। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (33 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 62) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने मंगलवार को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को आईपीएल मुकाबले में आठ विकेट से शिकस्त दी।
गुजरात पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर जीत हासिल की। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब की ये 10 मैचों में पांचवीं जीत है। इससे वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा भी स्टेडियम पहुंचीं। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पंजाब को प्रत्येक चौके- छक्के के साथ चीयर किया। आईपीएल के इस संस्करण में प्रीति जिंटा हालांकि अपनी टीम को चीयर करने के लिए ज्यादा मुकाबलों में स्टेडियम नहीं पहुंची हैं।