Entertainment News: अब्दु रोजिक की हुई बिग बॉस में एंट्री, छोटे भाईजान को देख खुश हुए घरवाले !

बिग बॉस 16 के घर में अब्दु रोजिक की एंट्री होने से सभी घरवाले सभी घरवाले बहुत खुश नजर आए। क्रिसमस के मौके पर बिग बॉस ने घर वालों को यह शानदार गिफ्ट दिया जिसकी वजह से घरवालों और फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ गई। लेकिन इस बार अब दो एक अलग ही अंदाज में बिग बॉस के घर में पहुंचे। और इसी वजह से साजिद खान और निमृत कौर अहलूवालिया खुश दिखाई नहीं दिए। इस दौरान अब्दु शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के साथ समय बिताते दिखाई दिए। शो में श्रीजिता से निमृत कैप्टन रूम में अब्दु के बारे में बात करती नजर आने वाली है। और इन सब के साथ घर में एक नए सदस्य की एंट्री भी होने वाली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
* माहिम की हुई बिग बॉस में एंट्री :
बिग बॉस घरवालों की इच्छा पूरी करने की बात कहते हैं इस बात को सुनकर सभी सदस्य बहुत खुश हो जाते हैं लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर मौजूद सभी घरवाले हैरान हो जाते हैं क्योंकि घर में एक नए सदस्य की एंट्री होती है जिसका नाम माहिम है। इस बात को सुनकर हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नया सदस्य कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता था जिसका नाम माहिम रखा गया है। बिग बॉस के घर में इस माहिम की एंट्री को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स जोर-जोर से चिल्लाने लग जाते हैं लेकिन कुछ देर बाद सभी उसके साथ खेलते हुए भी दिखाई देते हैं। और इसी के साथ प्रोमो वीडियो में इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन की झलक भी देखने को मिली।
* अब्दु के तेवर दिखे बदले-बदले :
शो के दौरान निमृत श्रीजीता डे से अब्दु रोजिक के बारे में बात करती हुई कहती है कि उन्होंने अपना एक दोस्त खो दिया है और इसके बाद श्रीजिता भी निमृत की हां में हां मिलाती हुई दिखाई देती है इसके बाद बिग बॉस सभी घर वालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और बिग बॉस सभी घरवालों से पूछते हैं कि अपने पालतू जानवर को कौन-कौन याद कर रहा है। बिग बॉस की इस बात को सुनकर टीना निमृत शालीन विकास और सौंदर्या चिल्लाते हुए अपना हाथ उठाते हैं।