Ranbir-Alia की शादी के कार्ड में हुई ये बड़ी गलती

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी को लेकर अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। लम्बे इंतजार के बाद दोनों ने इसी महीने की 14 तारीख को आपस में विवाह किया।
दोनों के विवाह के 6 दिन बाद अब उनकी शादी का कार्ड इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। कार्ड में रणबीर-आलिया की शादी से संबंधित सभी जानकारी दी गई है। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी इस शादी के कार्ड में एक बहुत बड़ी गलती छप गई। इस कारण रणबीर-आलिया को काफी ट्रोल होना पड़ रहा है।
दोनों की शादी के कार्ड पर शादी 14 अप्रैल बताई गई है, जबकि दिन शुक्रवार लिखा हुआ है। शादी तो दोनों की 14 अप्रैल को ही हुई थी, लेकिन इस दिन शुकवार नहीं गुरुवार था। खबरों के अनुसार, इसी को लेकर यूजर्स रणबीर-आलिया को ट्रोल कर रहे हैं। दोनों की शादी का कार्ड क्रीम कलर का है, जो बेहद ही रॉयल नजर आ रहा हैं।