Honor ने लॉन्च किया अपना Honor Pad X8 टैबलेट

 | 
b

बड़े डिस्प्ले वाला सस्ता टैब चाहिए, तो ऑनर का नया टैब आपके लिए बेस्ट हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने Honor Pad X8 टैबलेट को Honor X40 सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया है। 

b

नया टैबलेट 10.1 इंच के फुल-एचडी स्क्रीन के साथ आता है, जो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी80 चिप से लैस है और एंड्रॉइड 10 पर बेस्ड मैजिक यूआई 4.0 पर काम करता है। पैड एक्स 8 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 

b

साथ ही सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ऑनर का यह टैबलेट 5100mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।