Tata ने लॉन्च किया Punch का नया एडिशन

 | 
f

टाटा मोटर्स ने आज भारत में टाटा पंच कैमो एडिशन को 6.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। पंच का ये नया एडिशन त्योहारों को देखते हुए पेश किया गया है। 

यह नया मॉडल कई नए फीचर्स और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आता है। इसे एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल में । टाटा पंच कैमो एडिशन के ये वेरिएंट ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होंगे।

टाटा पंच कैमो एडिशन नए एक्टिरियर कलर फोलिएज ग्रीन और डुअल-टोन रूफ ऑप्शन (पियानो ब्लैक और प्रिस्टिन व्हाइट) के साथ आया है। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, 16-इंच चारकोल डायमंड-कट अलॉय व्हील, Apple Carplay और Android Auto के साथ 7-इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट फॉग लैंप, एलईडी डीआरएल और टेल लैंप जैसे फीचर्स दिए गए है।