Travel Tips: देशी-विदेशी पर्यटकों की पसंद रहता है जयपुर, घूमने के लिहाज से बेहतरीन हैं यहां की कई जगहें, जानें

 | 
hawa mahal

इंटरनेट डेस्क। देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर घूमने के लिए हमेशा से ही पसंद रहा है। गुलाबी नगर के नाम से विश्व प्रसिद्ध जयपुर महलों, किले और प्राचीन इमारतों के लिए भी बहुत ही प्रसिद्ध है। आज हम आपको पिंक सिटी जयपुर की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 

nahar

जयपुर का सिटी पैलेस खूबसूरत वास्तुकला के कारण बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां पर पर्यटकों को कई ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलेंगी।  नाहरगढ़ फोर्ट भी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का कारण रहता है। इस किले के साथ ही आपको आमेर फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट भी देखने को मिलेंगे। इन किलो में  आपको राजा-महाराजा के जमाने के कई हथियार देखने को मिलेंगे। जयगढ़ फोर्ट में आज भी विश्व की सबसे बड़ी तोप भी रखी हुई है। 

jay

जयपुर की मानसागर झील में सैलानियों की पसंद रहती हैं। जयपुर आने वाला देशी-विदेशी पर्यटक यहां पर सुकून के पल जरूर बिताना चाहता है। इनके अलावा हवा महल भी पर्यटकों के लिए देखने लायक जगह हैं।