Utility News: 1650 रुपए महंगी हुई चांदी, सोना हुआ इतना सस्ता

जयपुर। जयपुर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को फिर से सोने के भाव में कमी और चांदी के भाव में तेजी आई है।
खबरों के अनुसार, सोना 50 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ। जबकि चांदी 1650 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई है।
जयपुर सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत घटकर 52,000 रुपए प्रति दस ग्राम ही रह गई। सोमवार को सोने की कीमत 52,050 रुपए प्रति दस ग्राम थी। आज 22 कैरेट सोना 49,800 रुपए, 18 कैरट सोना 42,600 रुपए और 14 कैरट सोना 33,600 रुपए प्रति दस की कीमत पर बिक रहा है।
वहीं जयपुर सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत बढक़र 58,250 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। सोमवार को इसकी कीमत 56,600 रुपए प्रति किलो थी। विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी समय में दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में बदलाव होने की पूरी उम्मीद है।