Utility News : राजस्थान में दोनों वैक्सीन लगवाए बिना सार्वजनिक समारोह में हुए शामिल तो लगेगा दस हजार रुपए का जुर्माना

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार अब सख्त होती जा रही है। इसी के तहत अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान में सार्वजनिक आयोजन में शामिल होने वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी कर दिया है। ऐसा नहीं होने पर लोगों से दस हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
अशोक गहलोत सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाए बिना सार्वजनिक समारोह में शामिल होने, मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर लोगों से दस हजार रुपए का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। प्रदेश में सार्वजनिक समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या सौ तक ही सीमित की जा चुकी है।
गौरतलब है क राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में तीन हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले थे। कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव राजधानी जयपुर में ही देखने को मिल रहा है। यहां शुक्रवार को 1500 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले थे।