Ajab-Gajab: इस देश में सफाईकर्मियों को मिल रहा है डॉक्टर-इंजीनियर से अधिक वेतन, जानकर रह जाएंगे हैरान

इंटरनेट डेस्क। दुनिया के कई देशों में सफाईकर्मियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन विश्व में एक ऐसा भी देश हैं जहां इन लोगों को डॉक्टर-इंजीनियर से भी अधिक वेतन मिलता है। इस बात पर आपको भी विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये बात सही है। ऑस्ट्रेलिया में सफाईकर्मियों की भारी कमी होने के कारण उन्हें मोटा वेतन दिया जा रहा है।
इसी कारण तो ऑस्ट्रेलिया में सफाई कर्मचारियों को डॉक्टर-इंजीनियर से भी अधिक वेतन मिल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सफाईकर्मियों का वेतन कंपनियों द्वारा घंटे के हिसाब से बढ़ाया जा रहा है। इसी कारण इस देश में वार्षिक वेतन एक करोड़ तक पहुंच गया है।
ऑस्ट्रेलिया में सफाईकर्मियों को औसतन 8 लाख रुपए प्रति माह का वेतन मिल रहा है। कंपनियां सफाईकर्मी को वार्षिक एक करोड़ तक वेतन देने को तैयार है। कंपनियों के अनुसार, सफाई के लिए लोग नहीं मिलने के कारण उनका वेतन बढ़ाना पड़ रहा है। एक कंपनी ने सफाई कर्मचारियों का वेतन 3600 रुपए/घंटे कर दिया है।