कुछ लोगों को इन्दिरा रसोई की सफलता से परेशानी हो रही है: Ashok Gehlot

 | 
Ashok Gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्दिरा रसोई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि इन्दिरा रसोई में 8 रुपये में गुणवत्तापूर्ण एवं ताजा भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। प्रदेश की 900 इन्दिरा रसोइयों में अभी तक 7.75 करोड़ थाली भोजन लाभार्थियों ने खाया है। कोई भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की गई है। परन्तु कुछ लोगों को इन्दिरा रसोई की सफलता से परेशानी हो रही है।

गरीब विरोधी मानसिकता वाले ऐसे लोग के साथ इन्दिरा रसोई के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं। उन्हें सोचना चाहिए कि इससे जिन अच्छी संस्थाओं ने काम संभाला है, उनका हौसला टूटता है। हमारी सरकार कोई भूखा ना सोए के संकल्प को साकार कर रही है। मैं पुन: सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करना चाहूंगा कि महीने में कम से कम एक दिन इन्दिरा रसोई में भोजन करें जिससे इनकी गुणवत्ता और अच्छी हो।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया था कि भाजपा सरकार की #AnnapurnaRasoi के भोजन में जो पौष्टिकता थी,वह कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई में नहीं। अब तो सुअर तक यहाँ के बर्तन चाट रहे हैं। मुख्यमंत्री जी! योजनाओं का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। सफल क्रियान्वयन के लिए हमारी सरकार जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति भी होना चाहिए।