Weather Alert: देश के इन राज्यों में आज हो सकती है मूसलाधार बारिश

 | 
rain

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को अचानक ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। इसी के तहत यहां पर मंगलवार देर रात अचानक तेज बारिश हुई। इससे पहले जयपुर में ठंडी हवा भी चलने लगी।

rain

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश देखने को मिल सकी है। यहां पर आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। यहां के लोगों को इन दिनों वायु प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है। 

rain

मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।