Rajasthan: राजेन्द्र राठौड़ ने इस बात के लिए गहलोत पर साधा निशाना

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे पर भारतीय जनता पार्टी से करोड़ों रुपए लेने का आरोप लगाकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने धौलपुर के राजाखेड़ा के पास महंगाई राहत कैंप की सभा में अपीली अंदाज में विधायकों से कहा कि पैसा अमित शाह को वापस लौटा दें। इस बयान के लिए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।
राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया कि अशोक गहलोत जी, आपने देश के माननीय गृहमंत्री जी को आरोपित करने की तोहमत उठाई है तो कृपया यह भी बता ही दें कि सरकार भी आपकी, पुलिस पर नियंत्रण भी आपका, गृहमंत्री भी आप आपकी नजरों में आये बिकाऊ विधायकों की सर्वाधिक जानकारी भी आपको, तो फिर देरी किस बात की?
दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी विधायकों की सूची जारी क्यों नहीं कर रहे ? किन विधायकों को कितने करोड़ मिले और कितने खर्च हुए, इनका ब्यौरा भी आप लिये बैठे हैं। तो फिर तथाकथित बिकाऊ विधायकों के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज करने में देरी क्यों ? तत्कालीन मुख्य सचेतक जोशी जी द्वारा फोन टैपिंग प्रकरण में एसीबी व एसओजी दर्ज कराई गई एफआईआर नंबर 47,48,49, 129 में एफआर भी आपके निर्देश पर लगी और अब आरोप भी आप लगा रहे हैं। जो विधायक आपकी नजरों में धोखेबाज थे वह आज मंत्रिमंडल में विराजमान है।