Rajasthan Weather Alert : प्रदेश के लिए चार दिन रहेंगे भारी, तेज बारिश के साथ आंधी-अंधड़ की चेतावनी

 | 
Image Credits:  rajasthantak

जयपुर। राजस्थान में आंधी-बारिश से तबाही का कारण बना हुआ है। विगत दो दिनेां में इसके कारण प्रदेश में 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के लिए अगले चार दिन भारी रहेंगे।

विभाग की ओर से रविवार और सोमवार फिर से भारी बारिश, तेज आंधी-अंधड़ और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में इन दो दिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलने की संभावनाएं है।  वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 30 व 31 मई को भी प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। विगत दिनों में आंधी बारिश के कारण प्रदेशवासियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। 

आज सुबह भी राजधानी जयपुर में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। आकाश में काले बादल छाए हुए हैं। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की अनुमान हैं। बारिश के कारण अभी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है।