Commonwealth Games 2022: पदक से केवल एक कदम दूर है भारतीय महिला क्रिकेट टीम, किया सेमीफाइनल में प्रवेश

खेल डेस्क। राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को बारबाडोस को 100 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट गंवाकर 162 रन बनाए।
जवाब में नई टीम बारबाडोस निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 62 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के बाद बारबाडोस के खिलाफ मिली जीत से भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और वह पदक जीतने से केवल एक कदम दूर है।
भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स (56), शैफाली वर्मा (43) और दीप्ति शर्मा (34) ने शानदार पारियां खेली। इसके बाद रेणुका सिंह ठाकुर ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए भारत को आसान जीत दिलाई। रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवरों में केवल दस रन देकर विरोधी टीम के सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। जबकि मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर एक-एक विकेट लेने में सफल रही।