IPL: इन पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है दिल्ली कैप्टिल्स

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप समाप्त भी नहीं हुआ है कि अभी से अगले साल होने वाले आईपीएल की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए आईपीएल की सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने रिलीज किए गए खिलाडिय़ों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी है। इसके तहत बहुत से खिलाड़ी अपनी टीमों से रिलीज हो सकते है।
इसी के तहत दिल्ली कैप्टिल्स तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सहित पांच खिलाडिय़ों को रिलीज कर सकती है। खबरों की मानें तो दिल्ली कैप्टिल्स शार्दुल ठाकुर, सीफर्ट, केएस भरत, मनदीप सिंह और अश्विन हेब्बार आगामी सत्र के लिए अपनी टीम से रिलीज करेगी। दिल्ली कैप्टिल्स ने पिछली नीलामी में शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पिछले आईपीएल संस्करण के 14 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे। हालांकि इस दौरान उनकी जमकर पिटाई हुई थी। उन्होंने करीब 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च किए थे।