इस साल इन पांच भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए हैं अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन, Virat Kohli हैं इस स्थान पर
Sat, 30 Jul 2022
| 
खेल डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट (टी20, वनडे और टेस्ट ) में इस साल भारत की ओर से केवल एक बल्लेबाज ही एक हजार से अधिक रन बना सका है। वो खिलाड़ी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली तो इस साल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच सौ रन भी नहीं बना सके हैं।
ऋषभ पंत: मैच 24, रन 1002
श्रेयस अय्यर: मैच 21, रन 866
सूर्यकुमार यादव: मैच 18, रन 509
रवींद्र जडेजा: मैच11, रन 487
विराट कोहली: मैच 16, रन 476