Rajasthan: प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा के 6000 पदों पर निकली भर्ती के लिए इस दिन से किए जा सकते हैं आवेदन

जयपुर। प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के पदों की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख आ गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के 26 विषयों के लिए कुल 6000 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पदों की शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन करें।
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मई से 4 जून 2022 की रात्रि 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के दिशा-निर्देशों तथा विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन अवश्य कर लेवें। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश को भी विज्ञापन का ही भाग माना जाएगा।