Beauty Tips: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में बहुत ही उपयोगी है खीरे का जेल, इस प्रकार करें उपयोग

 | 
kheere ka jel

इंटरनेट डेस्क। खीरा सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। खीरे को त्वचा पर लगाने से त्वचा भी हाईड्रेट होती है। आज हम आपको खीरे की जेल त्वचा पर लगाने से मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 

kheera

खीरे में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसका जेल को लगाने से त्वचा अंदर तक साफ हो जाती है। इसका उपयोग कर आंखों के नीचे बनने वाले काले घेरे को भी साफ किया जा सकता है। नियमित रूप से इसे लगाने से काले घेरे हल्के होने शुरू हो जाते हैं।

keera

इसका उपयोग रात को सोने से पहले करें। सुबह उठकर ठडे पानी के छींटे मारकर इसे चेहरे से साफ कर लें। खीरे को कद्दूकस कर इसका सारा रस निकालकर इसमें एलोवेरा जेल मिला लें। इसे रात को चेहरे पर लगाने से आपको फायदा मिलेगा।