Fashion: व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने ढाया कहर, शेयर कर दी ये फोटोज

इंटरनेट डेस्क। अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने दंगल फिल्म से बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई है। इसी कारण तो उन्हें अब दंगल गर्ल के नाम से जाना जाता है। वह शानदार अभिनय के साथ ही अपने बोल्ड लुक के कारण भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती हैं। सोशल मीडिया पर लगभग हर दिन प्रशंसकों को उनका नया लुक देखने को मिल जाता है।
ये अभिनेत्री एक बार फिर से अपने फोटोशूट के कारण सुर्खियों में आई हैं। इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कर प्रशंसकों के होड़ उड़ाए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की है उनमें वह व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है।
उन्होंने लाइट मेकअप से अपने इस लुक को कंप्लीट किया है। खुले बालों में वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अलग-अलग पोज की अपनी फोटोज शेयर की हैं। उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो ये अभिनेत्री अब फिल्म ‘थार’ में अपने अभिनय का जलवा दिखाती नजर आएंगी।