Utility News: अब 6-12 आयु वर्ग के बच्चों के भी लगेगा कोरोना का टीका, मिली ये अनुमति
Tue, 26 Apr 2022
| 
इंटरनेट डेस्क। भारत में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि देश में जल्द ही 6-12 आयुवर्ग के बच्चों को भी कोरोना का टीका लग सकेगा।
समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के हवाले से ये अच्छी खबर मिली है। जिसके तहत ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(डीसीजीआई) की ओर से अब 6-12 आयुवर्ग बच्चों के लिए कोवाक्सिन को अनुमति दी गई है।
इस कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की ओर से बनाया गया है। कोरोना की चौथी लहर और बच्चों में बढ़ते संक्रमण के बीच देशवासियों के लिए ये राहत वाली खबर है।
इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने की स्वीकृति दी जा चुकी है। गौरतलब है कि इन दिनों कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर देखने को मिल रहा है।