गहलोत को चुनौती देने की तैयारी में पायलट, सियासी धाक जमाने उतरेंगे पायलट करने वाले है किसान सम्मेलन

राजस्थान में चुनावी साल के साथ ही सियासी पारा भी तेज हो गया है जहां अशोक गहलोत बजट के जरिए अब जनता को लुभाने की पूरी तैयार कर चुके है वहीं दूसरी ओर सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी अब मैदान पर सक्रिय होने जा रहा है क्योंकि पायलट ने अब अपनी आगे की रणनीति फिक्स कर लकी है पायलट ने अब सियासी धाक आजमाने वाले है और एक बार पर पयालट और गहोत के बीच जुबानी जंग तेज होने के पूरे आसार माने जा रहे है
सचिनय पायलट बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ यानी की मारवाड़ा और शेखावाटी में किसान सम्मेलन करने वाले है जिसको लेकर पायलट गुट ने तैयारी जबरदस्त कर ली है साथ ही ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश होगी मान जा राह ह पायलट का किसान सम्मेलन शक्ति प्रदर्शन हो सकता है बता दें पायलट नागौर जिले परतबसर में 16 जनवरी और 18 जनवरी को झुझुनूं के गढ़ा में किसानो की सभा करेगे।
पायलट की सभा से बैचेन होगा गहलोत खेमा ?
माना जा रहा है कि राजस्थान में पायलट की सभा अब सियासी बन सकती है और इसके कई सियासी मायने भी है बजट के बीच पायलट पूरी तैयारी मे और सभाओ को लेकर पूरी तहर से दमकखम दिखाया जाएगा चुनावी साल मे य कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है लेकिन इस बीच दोनों गुटों के बीच जंग देखने के मिल सकती है हालाकिं भारत जोडो से पहले पायलट और गहलोत एक हुए लेकिन अब राजस्थान में दोनों नेताओं की जंग फिर दिख सकती है।