Weather update : प्रदेश के सभी जिलों के लिए जारी हुआ ये अलर्ट, आज ऐसा रहेगा मौसम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आए मौसम में बदलाव के कारण लोगों को अप्रैल के महीने मेें भी सर्दी का एहसास हो रहा है। इस कारण प्रदेश के लोगों को हीटवेव के बजाए ठंडी और धूलभरी हवा झेलनी पड़ रही है। इसी कारण शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। जबकि रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में तो 10 मिनट तक तूफानी बारिश के साथ ओले भी लोगों को झेलने पड़े हैं।
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से (जैसलमेर-बीकानेर के ऊपर) पाकिस्तान सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बनने के कारण ये मौसम में ये बदलाव आया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इसक कारण आज पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए राजस्थान के सभी जिलों के लिए येल्लो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज मेघगर्जना के साथ आंधी और ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं प्रदेश की कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी चमकने की उम्मीद है।