IPL को दुनिया में पहचान दिलाने वाले Lalit Modi की बनेगी बायोपिक, होगा ये खुलासा!

खेल डेस्क। अब खेल से जुड़े एक ऐसे व्यक्ति की बायोपिक बनने वाली है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया में विशेष पहचान दिलाई है। वह व्यक्ति और कोई नहीं आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी हैं।
खबरों के अनुसार, इस फिल्म में राजस्थान के क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी की लाइफ से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी और उनकी जिंदगी के दूसरे पहलुओं को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसी कारण उम्मीद की जा रही है कि ये बायोपिक दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
साल 2005 से लेकर 2010 तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रह चुके ललित मोदी ने ही साल 2008 में आईपीएल को शुरू किया था। वह 2008 से 2010 तक इंडियन प्रमियर लीग के चेयरमैन और फिर कमिश्नर के पद पर रहे थे। साल 2010 में विवादों के चलते उन्हें आईपीएल के कमिश्नर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से हटा दिया गया था।
खबरों के अनुसार, प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी ललित मोदी की बायोपिक के निर्माता होंगे, जिन्होंने फिल्म 83 और थलाइवी का निर्माण किया था। बताया जा रहा है कि ललित मोदी की बायोपिक स्पोट्र्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार की किताब पर आधारित होगी।