IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ओपनिंग करेंगे चेतेश्वर पुजारा!

खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच में ओपनिंग जोड़ी भारतीय टीम के लिए पेरशानी का कारण बनी हुई है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के कारण अब देखने वाली बात होगी कि शुभमन गिल के साथ किसे ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिलती है।
खबरों की मानें तो इस मैच में शुभमन गिल के साथ अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग कर सकते हैं। मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा के कवर के तौर पर टीम इंडिया में जगह दी गई है, लेकिन वह अंतिम एकादश में नहीं होंगे।
बीसीसीआई सूत्र के अनुसार, इस मैच में पुजारा और गिल ही ओपनिंग करेंगे। वैसे गिल के साथ हनुमा विहारी के पास भी ओपनिंग में उतरने का मौका है, लेकिन ज्यादा संभावना पुजारा को ही ओपनिंग करने का मौका मिलने की है। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था।