गहलोत सरकार की झूठी घोषणाएं मरीजों के लिए बन गई है दर्द : Rajendra Rathore

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में मुफ्त जांचों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। इस संबंध में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक खबर को पोस्ट कर लिखा कि जाँच ही तो बंद है, कहीं पर डॉक्टर ही तो नहीं हैं, कहीं मशीनें ही तो खराब हैं,लेकिन गहलोत जी की घोषणाओं में कोई कमी रहे तो बताओ।
वहीं उप नेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा कि घोषणावीर सीएम अशोक गहलोत जी ने अस्पतालों में सभी जांचें मुफ्त करने की घोषणा कर झूठी वाहवाही तो लूट ली लेकिन अब घोषणाओं की कलई खुल रही है। हकीकत में अस्पतालों में 280 तरह की जांचें अभी भी बंद हैं, मरीजों का इलाज नहीं हो रहा। सरकार की झूठी घोषणाएं मरीजों के लिए दर्द बन गई है।
राजेन्द्र राठौड़ की ओर से शेयर की गई एक खबर के अनुसार, राजस्थान में पेट स्कैन सहित 280 तरह की जांचें अभी भी बंद हैं।