शहीद जवानों के आश्रितों के लिए हमने कई महत्त्वपूर्ण फैसले भी लिए थे: Vasundhara Raje
Wed, 27 Jul 2022
| 
इंटरनेट डेस्क। हमने शहीदों के आश्रित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता राशि को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने का फैसला लिया था। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ये बात मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर कही।
इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि सभी जिला मुख्यालयों पर 20 लाख की लागत से शहीद स्मारक बनाने के काम को भी गति दी थी, जो हमारे युवाओं को मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देते हैं।
राष्ट्र के लिए मर मिटने में राजस्थान के जवानों का नाम सबसे पहले आता है। हमारी भाजपा सरकार शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ कठिन परिस्थितियों में सदैव खड़ी रही, इसलिए देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले शहीद जवानों के आश्रितों के लिए हमने कई महत्त्वपूर्ण फैसले भी लिए थे।