8 अक्टूबर को जयपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे Arvind Kejriwal

जयपुर। राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। अब इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की सक्रियता भी बढ़ रही है। इसी कारण से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले महीने राजधानी जयपुर का दो दिवसीय दौरा करेंगे। खबरों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल जयपुर में आगामी 7 व 8 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां पर वह चुनावी शंखनाद करेंगे।
आम आदमी पार्टी विधायक और राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने आज इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बतया कि अगले महीने 7 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल द्वारा जयपुर में राजस्थान के लिए मेक इंडिया नंबर वन कार्यक्रम लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद उनके द्वारा आप की फ्लैगशिप योजना टाउन हॉल के जरिए युवाओं से संवाद किया जाएगा।
जबकि 8 अक्टूबर को राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा। आप के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने जयपुर में होने वाली इस जनसभा में करीब पचास हजार लोगों के जुटने का दावा किया है। इस जनसभा के माध्यम से आप द्वारा राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद किया जाएगा।