Rajasthan: अशोक गहलोत ने अब पीएम मोदी को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। गुरुवार को जयपुर के जालूपुरा में किशनपोल विधानसभा के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ईआरपीसी के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साध ली है। जबकि उन्होंने अजमेर में जनता से इसका वादा किया था।
अशोक गहलोत ने कहा कि ईआरपीसी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब ईआरपीसी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के वादे से मुकर गए हैं। जबकि देश में 16 राष्ट्रीय परियोजनाएं चल रही है। अगर ईआरपीसी को भी इनमें शामिल कर दिया जाएगा, तो क्या परेशानी खड़ी होगी।
अशोक गहलोत ने तो यहां तक बोल दिया कि केन्द्र सरकार प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर से घबरा गई है। इसी कारण तो विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी दो से तीन माह में ही चार से पांच बार राजस्थान आ चुके हैं।