Utility News: सरस दूध के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, कल से देने होंगे इतने रुपए

इंटरनेट डेस्क। जयपुर-दौसा के सरस दूध के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। खबरों के अनुसार, जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) ने सरस दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है।
जयपुर डेयरी की नई कीमतें बुधवार शाम को होने वाली सप्लाई से लागू हो जाएंगी। हालांकि जयपुर डेयरी की ओर से छाछ-लस्सी और दही की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
जयपुर डेयरी प्रशासन के अनुसार, बुधवार शाम से सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 29 रुपए और 1 लीटर पैक 58 रुपए में मिलेगा। स्टैंडर्ड (हरी थैली) दूध का आधा लीटर पैक 26 रुपए और एक लीटर पैक 52 रुपए में मिलेगा।
वहीं सरस टोण्ड (नीली थैली) दूध का आधा लीटर पैक 23 और एक लीटर पैक 46 रुपए रुपए में मिलेगा। अभी तक सरस गोल्ड दूध 56, स्टैंडर्ड दूध 50 और सरस टोण्ड दूध 44 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है।