Rajasthan Weather Alert: फिर से बदल सकता है कई जिलों में मौसम

 | 
Image Credits : bhaskar

जयपुर। राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एक फिर से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि पश्चिमी विक्षोभ का कुछ अभी प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक रुप से असर देखने को मिल सकता है।

विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में इसका सर्वाधिक प्रभाव नजर आ सकता है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अनेक जिलों में करीब 40 किमी की रफ्तार से हवा चलने के साथ-साथ गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार, आज जयपुर सहित अलवर, दौसा, सीकर, धौलपुर, चूरू जिले व उसके आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार का मौसम रह सकता है।  वहीं इसके बाद मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है। इसके बाद प्रदेश में मौसम के शुष्क बनने की संभावना है।