इस Pakistani अभिनेत्री ने बेटियों को लेकर दिया ये विवादित बयान

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तानी अभिनेत्री साहिबा अफजल बेटियों को लेकर दिए गए अपने बयान को लेक सुर्खियों में आई है। बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के कारण साहिबा अफजल को काफी ट्रोल होना पड़ रहा है।
खबरों के अनुसार, साहिबा अफजल अपने पति अफजल खान और दोनों बेटों के साथ निदा यासीर के सहरी शो Good Morning Pakistan में दिशाई दी थी। इस शो में उन्होंने बेटियों को लेकर विवादित बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने बेटों की वकालत करते हुए कहा कि कभी भी बेटियां नहीं चाहती थीं। बेटियां नहीं होने के कारण उन्होंने खुद को खुशनसीब बताया। उनके दो बेटे हैं।
शो के दौरान पाकिस्तानी अभिनेत्री ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी हो, क्योंकि विश्व में महिलाओं को अपनी पसंद पर कोई स्वायत्तता नहीं है। इसी कारण मैं हमेशा से बेटा ही चाहती थी। उन्होंने इस कहा कि बेटियां अपने तरीके से जीवन नहीं जी पाती है।