Utility News: डाक विभाग की इस पॉलिसी में करें निवेश, दूर हो जाएंगी बेटी की शादी, पढ़ाई और बाकी खर्चों की चिंताएं

इंटरनेट डेस्क। भारतीय डाक विभाग की ओर से समय-समय पर लोगों के लिए निवेश के लिए योजनाएं निकाली जाती है। आज हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो बेटियों के लिए तैयार की गई है।
डाक घर की इस योजना में कम रुपए निवेश करने बावजूद अच्छा फंड प्राप्त किया जा सकता है। इससे मिलने वाले फंड से बेटी की शादी, पढ़ाई और बाकी खर्चों की चिंताओं से व्यक्ति मुक्त हो जाता है।
योजना के तहत प्रतिदिन 131 रुपए जमा करने पर आपके फंड में 21 साल बाद 20 लाख रुपए तक जमा हो जाएंगे। बेटी के एक साल की उम्र से पॉलिसी में निवेश करने पर जब आपकी बेटी 21 साल की होगी तो उसे पूरा फंड प्राप्त हो जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में बेटी के एक साल से लेकर 10 साल की उम्र होने तक खाता खुलवाया जाता सकता है। 20 साल की पॉलिसी लेने पर 15 साल ही रुपए जमा कराने होते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलता है।