Rajasthan:पायलट समर्थक मंत्री मुरारी लाल मीणा ने अब अशोक गहलोत को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

 | 
Image Credits : zeenews

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के विधायकों पर भारतीय जनता पार्टी से करोड़ों रुपए लेने के आरोप लगाकर राजस्थान की राजनीति में एक फिर से गर्मी पैदा कर दी है। इस पर अब पायलट खेमे के एक विधायक की प्रतिक्रिया आई है। 

खबरों के अनुसार, दौसा में कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी है। मुरारी लाल मीणा ने इस दौरान सीएम अशोक गहलोत की ओर से बीजेसी से पैसे लेने के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया। 

मंत्री मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से एक रुपया भी नहीं लिया गया है और ना ही मानेसर के दौरान किसी बीजेपी नेता से उनकी मुलाकात हुई है। उन्होंने तो यहां तक बोल दिया कि बीजेपी से ना डरते हैं और ना ही कभी भाजपा में जाएंगे।  इस दौरान मंत्री मुरारी लाल मीणा ने अशोक गहलोत का नाम लिए बिना बोल दिया कि जो भी नेता बयान दे रहा है। वहीं जाने कि उन्होंने क्या सोचकर बयान दिया है।