T20 World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया राष्ट्रीय टीम का ऐलान,शाहीन शाह अफरीदी शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2022 के लिए राष्ट्रीय टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम के नेतृत्व में बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
इस टीम में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी शामिल किया गया, जोकि चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शान मसूद को भी टीम में मौका दिया गया है।
शान मसूद को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करना बाकी है। वहीं हैदर अली को टीम में चुना गया है, जोकि आखिरी बार दिसंबर 2021 में टीम के लिए खेले थे। हालांकि फखर जमां को रिजर्व खिलाड़ियों के साथ रखा गया है।
Ticket to Australia! 🎟️🇦🇺
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 15, 2022
Our ICC @T20WorldCup-bound squad 🙌#BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/S07IokFB0W
शान मसूद को टी20 ब्लास्ट में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है और वह पहली बार टी20 मैच पाकिस्तान के लिए खेलेंगे। इससे पहले वह वनडे और टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।