Guru Randhawa ने जैसी ही Shehnaaz Gill के कपड़ों को ढका, तो एक्ट्रेस ने फिर हटा दिया कपड़ा, आगे जो हुआ वो वायरल

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा के गानों के फैंस दीवाने रहते है गुरु रंधावा अक्सर चर्चा में भी छाए रहते है वहीं इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियों बटौर ली है जीं हा बता दें इस वक्त गुरु रंधावा अपना नया गाने को लेकर सोसल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे है वहीं इस बीच कुछ ऐसा हुआ की वो वायरल हो गया है बता एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें गुरु रंधावा और एक्ट्रेस और सिगर शहनाज गिल उनके साथ नजर आई है शूटिंग के दौरान का ये वीडियो काफी चर्चा में है।
बता दें इस वीडयो के वायरल होने के बाद लोगों ने शहनाज गिल को जमकर ट्रोल कर दिया है तो कुछ ने गुरु रंधावा की जमकर तारीफ की है बता दें वायरल वीडियो में नजर आया कि गुरु रंधावा और शङनाज गिल के साथ समंदर किनारे फोटोशूट करवाते नजर आए है
साथ फोटोशूट था तभी शहनाज गिल ने थाई स्लिट लॉन्ग ड्रेस पहनी थी वहीं जब शूट के वक्त गुरु रंधावा की नजर शहनाज गिल की हॉट ड्रेस पर पड़ी और उन्हे थाई नजर आई तो उन्होंने तुरंत ही ड्रेस से थाई को ढक दिया लेकिन उसी वक्त गुरु के ऐसा करते ही शहनाज ने तुरंत ही बिना देर करें ड्रेस को फिर थाई से हटा दिया और कहने लगी की पैरो को नहीं मुझे देको जिसके बाद ये वीडियो वायरल है।
बता दें यो वीडियो इस वक्त ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है जिसमें शहनाज के लुक और रिएक्शन को फैंस ने ट्रोल कर दिया हैशहनाज की बात सुनने के बाद गुरु काफी शरमा जाते है और हंसने लगते है वहीं दूसरी ओऱ शहनजा की इस हरकर पर फैंस ने जमकर ट्रोल किया है और फैंस बी कन्फयूज नजर आए है।