Birthday Special: अरबाज खान ने तलाक के लिए मलाइका अरोड़ा को दी थी इतनी मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश

इंटरनेट डेस्क। अरबाज खान को आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने खुद ही अपनी विशेष पहचान बना ली है। बॉलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाज खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि 04 अगस्त, 1967 को पुणे में जन्मे अरबाज खान को अभिनय के क्षेत्र में अपने भाई सलमान खान की तरह सफलता नहीं मिली।
आज हम आपको अरबाज खान से जुड़ी कुछ बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता नहीं हो। ये तो सभी को पता होगा कि अरबाज खान ने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से विवाह किया था। हालांकि शादी के करीब 18 साल बाद दोनों की राह अलग हो चुकी है। दोनों ने आपस में तलाक ले लिया है, जो बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक था।
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान को अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को बतौर एलिमनी के रूप में 15 करोड़ रुपए देने पड़े थे। खबरों के अनुसार, मलाइका से तलाक होने के बाद अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रेनिया को डेट कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अरबाज ने जॉर्जिया एंड्रेनिया को मुंबई में करीब तीन करोड़ रुपए की कीमत वाला फ्लैट उपहार में दिया है।