IRCTC Navratri Special: नवरात्रि में ट्रैन में मिलेगी नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली

 | 
g

नवरात्रि इस बार 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक हैं। नवरात्रि पर आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए ट्रेनों में विशेष व्रत थाली परोसेगी। ऐसा करके रेलवे इस बार की नवरात्रि को खास बनाने जा रही है। इसका मेन्यू और कीमत भी जारी हो चुकी है। 

q

आईआरसीटीसी ने नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए इस व्रत थाली के मेन्यू को विशेष बनाया है। नवरात्रि पर रेलवे की विशेष व्रत थाली देशभर के 400 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। 

नवरात्रि व्रत के दौरान रेलवे में सफर करने वाले यात्री इस थाली को खा सकेंगे। आईआरसीटीसी की विशेष व्रत थाली ऑर्डर करने के लिए यात्रियों को 1323 पर कॉल करके बुकिंग करनी होगी। 

y

आईआरसीटीसी के इस व्रत थाली के मेन्यू में यात्रियों को निम्न चीजें मिलेंगी.

99 रुपए: फल, पकौड़ी दही
99 रुपए: 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाना का हलवा
199 रुपए: 4 पराठे, 3 सब्जियां, साबूदाना खिचड़ी
250 रुपए: पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा