Utility news: आधार कार्ड में इस तरह कर सकते हैं अपने फोटो में बदलाव

भारतीय नागरिकों के लिये Aadhaar Card सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। 12 डिजिट के इस नंबर को भार सरकार द्वारा जारी किया जाता है और यही व्यक्ति की पहचान होती है। इसमें व्यक्ति का डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा होता है। इसकी मदद से सरकारी लाभ, स्कूल या कॉलेज में दाखिला, आधिकारिक काम करने में आसानी होती है।
हालांकि आधार कार्ड में यूनिक आईडेंटिटि नंबर जीवन भर समान रहते हैं, लेकिन इसमें फोटो, पता, फोन नंबर जैसी जानकारियों को अपडेट किया जा सकता है। अगर आधार कार्ड में आपकी फोटो ठीक नहीं आई है तो आप इसे बदल सकते हैं। इसके लिये आपको क्या करना होगा, यहां स्टेप बाई स्टेप जानिये कि अपने आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट कर सकते हैं।
जानिये Aadhaar card में फोटो को कैसे अपडेट कर सकते हैं :
1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
2: वेबसाइट पर जाकर आप आधार एंरोलमेंट को सर्च करें और डाउनलोड करें.
3: फॉर्म में सभी डिटेल भरें और नजदीकी आधार एंरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जाकर जमा कर दें.
4: आधार कर्मचारी जो वहां मौजूद होगा, वह आपका डिटेल चेक करेगा और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करेगा.
5: अब कर्मचारी आपके नई फोटो पर क्लिक करेगा और नई फोटो खींचकर उसे अपडेट कर देगा.
6: इसके लिये आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा. यह GST के साथ होगा.
7: आधार कर्मचारी आपको एक्नोलेट स्लिप देगा और URN नंबर देगा.
बता दें कि आधार कार्ड का स्टेटस (latest Aadhaar card status) चेक करने के लिये UIDAI की वेबसाइट पर जा सकते हैं और URN नंबर को यूज करके स्टेटस चेक कर सकते हैं.