WhatsApp Update: WhatsApp पर आया नया फीचर, भेजे गए मैसेज को कर सकेंगे एडिट...

व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता है। WhatsApp के ये नए फीचर यूजर्स का काम हमेशा आसान बना देते हैं। WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इन फीचर्स को लॉन्च करता रहता है। व्हाट्सएप ने अब अपने यूजर्स की मदद के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है, जिसमें यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे। यह अपडेट व्हाट्सएप वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
व्हाट्सएप वेब यूजर्स अब भेजे गए संदेशों को संपादित कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस फीचर की फिलहाल WhatsApp Web के बीटा वर्जन पर टेस्टिंग की जा रही है। जब हम गलती से किसी उपयोगकर्ता को गलत संदेश भेजते हैं, टाइपिंग त्रुटि करते हैं, या संदेश भेजने के बाद महसूस करते हैं कि यह नहीं किया जाना चाहिए था। ऐसे में एडिट मैसेज फीचर काफी काम का है। वॉट्सऐप के किसी भी वर्जन में फिलहाल एडिट मैसेज फीचर नहीं है, लेकिन वेब वर्जन यूजर्स को अब यह फीचर मिलने वाला है।
इतना समय एडिटिंग के लिए मिलेगा
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस नए फीचर की टेस्टिंग WhatsApp Web के वर्जन 2.2319.9 पर की जा रही है। जिसका खुलासा WABetainfo ने किया है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स के बाद यूजर्स किसी भी मैसेज को मिनटों में एडिट कर सकेंगे। हालांकि, इस अपडेट के तहत यूजर्स भेजे गए किसी भी मैसेज को 5 मिनट के अंदर एडिट कर सकेंगे। यानी यूजर्स को किसी भी मैसेज को एडिट करने के लिए 5 मिनट का समय मिलेगा। यदि संदेश भेजे जाने के 5 मिनट बीत चुके हैं, तो उपयोगकर्ता संदेश को संपादित नहीं कर पाएंगे। संदेश त्रुटियों को ठीक करने के लिए यह सुविधा पेश की गई है। इस अपकमिंग मैसेज एडिट फीचर का इस्तेमाल पर्सनल, ग्रुप और ब्रॉडकास्ट ग्रुप में किया जा सकता है।
मैसेज को ऐसे करें एडिट
यूजर्स को उनके द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज को एडिट करने के लिए बस एक छोटी सी प्रक्रिया करनी होगी। उस संदेश पर राइट क्लिक करें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं। तो उन्हें एडिट बटन दिखाई देगा। अब इस एडिट बटन पर क्लिक करें, फिर आपके द्वारा भेजा गया मैसेज एडिटेबल फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएगा। बाद में आप संदेश में सुधार जोड़ सकते हैं।
शुरुआत में सिर्फ ऐपल के पास ही यह फीचर था
आपको बता दें कि अभी तक यह सुविधा सिर्फ एपल यूजर्स के लिए उपलब्ध थी। Apple ने iOS 16 के साथ अपने यूजर्स के लिए टेक्स्ट मैसेज एडिट करने का फीचर लॉन्च किया है। इस संदेश को संपादित करने के लिए Apple उपयोगकर्ताओं के पास 15 मिनट का समय था। इस फीचर के तहत यूजर्स एक मैसेज को पांच बार तक एडिट कर सकते थे।
PC social media