Ajab-Gajab: इस व्यक्ति ने ऑनलाइन साइट से खरीदी सेकेंड हैंड अलमारी, खोलकर देखा तो उड़ गए होश

इंटरनेट डेस्क। कब किसी व्यक्ति की किस्मत बदल जाए, इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। जर्मनी के बिटरफिल्ड निवासी थॉमस हेलर की अचानक ही किस्मत चमकी है। ये व्यक्ति रातों रात करोड़पति बन गया। इस बात पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये सही बात है।
खबरों के अनुसार, थॉमस हेलर ने एक सेकेंड हैंड अलमारी खरीदी थी। जब उन्होंने इस अलमारी को खोलकर देखा तो उनके होश ही उड़ गए। जर्मनी के इस व्यक्ति को सेकेंड हैंड अलमारी में एक करोड़ से अधिक रुपए मिले।
जर्मनी के बिटरफिल्ड निवासी थॉमस हेलर ने ऑनलाइन साइट से अपने किचन में सामान रखने के लिए इस सेकेंड हैंड अलमारी को 19 हजार रुपए में खरीदा था। घर ले जाकर थॉमस हेलर ने जब इस अलमारी को खोला तो उसमें एक करोड़ 19 लाख रुपए नकद मिले। हालांकि थॉमस हेलर ने इमानदारी दिखाते हुए इन रुपए को पुलिस को देने का निर्णय लिया। जिससे ये पैसे उसके मालिक को मिल जाएं।