Rajasthan news: एनएसयूआई ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

जयपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को एनएसयूआई के तत्वाधान में युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया और इस सरकार को युवा विरोधी सरकार कहा।
एनएसयूआई युवा कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विभिन्न तरह की स्टॉल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने कहा कि पुरे देश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ता जा रहा है डिग्री तो ले ली पर रोजगार नहीं मिल रहा है। हमारे जैसे करोड़ों युवा आज रोजगार की तलाश में है पर इतनी पढ़ाई के बाद भी नौकरी नहीं है, तो आपके दिखाये कदम पर चल कर चाय नाश्ता बेचकर रोजगार ढूंढ़ रहे है।
इसलिए उनके जन्मदिन को पूरे देश में युवाओं द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश कुमार भाटी, ऋतू बराला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।