चुनाव ने पहले अब Ashok Gehlot ने दिया इस बड़े प्रस्ताव को मंजूरी, इन लोगों को मिलेगा लाभ

 | 
image Credits: indiatoday

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को खुश करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत वह कई प्रस्तावों को मंजूरी दे चुके हैं। 

सीएम गहलोत ने अब प्रदेश के 50 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इनमें अध्यापन के लिए प्रति विद्यालय एक-एक कृषि व्याख्याता के नवीन पद का भी सृजन किया गया है। 

जयपुर एवं अलवर जिले के आठ-आठ, अजमेर जिले के पांच, सीकर जिले के चार, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर एवं झालावाड़ जिले के तीन-तीन, बूंदी, जोधपुर एवं नागौर जिले के दो-दो, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जालोर एवं पाली जिले के एक-एक विद्यालय में यह कृषि संकाय शुरू होंगे। गहलोत के इस निर्णय से विद्यार्थियों को कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि-वानिकी के क्षेत्र में अध्ययन का अवसर उपलब्ध हो सकेगा। विद्यार्थी कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकेंगे।  

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने विज्ञान संकाय वाले कुल 600 राजकीय विद्यालयों में कृषि संकाय खोलने की घोषणा की थी। इनमें से 406 विद्यालयों के लिए कृषि संकाय की स्वीकृति पूर्व में जारी की जा चुकी है।