Rajasthan : अब कर्मचारी अपने वेतन की आधी राशि ले सकेंगे एडवांस, गहलोत सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

 | 
image credits: ndtv

इंटरनेट डेस्क। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत हर वर्ग को खुश करने में लगे हैं। अब उन्होंने राज्य कर्मचारियों को लेकर ऐसा कदम उठाया जो शायद ही किसी सरकार द्वारा इससे पहले उठाया गया है। 

खबरों के अनुसार, अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  प्रदेश के सभी सरकारी राज्य कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान लेने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। गहलोत सरकार के इस कदम का लाभ एक जून से प्रदेश के कार्मिकों को मिलेगा। 

सीएम गहलोत के इस कदम से प्रदेश के छोटे कर्मचारियों को अधिक लाभ मिलेगा और उन्हें किसी भी छोट मोटे काम के लिए उधार लेने की जरूरत नहीं होगी। खबरोंं के अनुसार, राजस्थान सरकार के इस कदम से अधिकारी-कर्मचारी अपने वेतन की आधी राशि एडवांस ले सकेंगे।

इसके तहत कार्मिकों को एक बार में बीस हजार रुपए का अधिकतम भुगतान हो सकेगा। अशोक गहलोत इस साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जीत दिलाने के अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।