Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

 | 
Image Credits: bhaskar

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को अभी बारिश-आंधी से राहत नहीं लि रही है। उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश के उत्तरी हिस्से में एक बार फिर ये दौर शुरू हो गया है।

शुक्रवार रात प्रदेश के गंगानगर, बीकानेर क्षेत्र लोगों को  बारिश के साथ ओलों का सामना करना पड़ा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से आज भी प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके तहत आज राजस्थान के 14 जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आज राजधानी जयपुर सहित अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर और गंगानगर जिलों में तीस -चालीस किमी गति से तेज हवा चल सकती है।

इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।  मौसम विभाग की ओर से जयपुर के साथ ही अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।