ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से हराया

 | 
aron finch

खेल डेस्क। कप्तान आरोन फिंच (63) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर मौजूदा विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 गु्रप ए मैच में आयरलैंड को 42 रन से शिकस्त दी। 

aron finch

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में लोर्कन टकर  (नाबाद 71 ) की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद आयरलैंड 18.1 ओवरों में केवल 137 रन ही बना सकी। 

t

लोर्कन टकर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान केवल 48 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें टीम के अन्य बल्लेबाजों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वार्नर केवल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आरोन फिंच ने केवल 44 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की सहायता से अर्धशतकीय पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने भी 25 गेंदों पर 35 रन बनाए।