Chris Gayle के नाम दर्ज टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड, ये बल्लेबाज भी बल्ले से ला चुके हैं मैदान में तूफान
Thu, 4 Aug 2022
| 
खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को टी20 क्रिकेट का बादशाह माना जाता है। उनके नाम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है।
उनके नाम टी20 क्रिकेट में 22 शतक दर्ज है जो एक विश्व रिकॉर्ड है। इसी बल्लेबाज के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का का रिकॉर्ड है। उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की ओर से नाबाद 175 रन बनाए है। आज हम आपको टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पांच बल्लेबाजों क बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
क्रिस गेल: नाबाद 175 रन
आरोन फिंच: 172 रन
एच मसाकाद्जा: नाबाद 162 रन
हजरतुल्लाह जजई: नाबाद 162 रन
ए लिथ: 161 रन