Box Office पर पहले दिन केवल इतने करोड़ रुपए की कमाई ही कर सकती है फिल्म Jayeshbhai Jordaar

इंटरनेट डेस्क। कन्नड़ सुपरस्टार यश, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की अपार सफलता के सामने कई बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेकने पड़े हैं।
इसमें शाहिद कपूर की जर्सी, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 और अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की रनवे 34 शामिल हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार रिलीज होने जा रही है। देखने वाली बात ये होगी कि जयेशभाई जोरदार कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे पाएगी या नहीं। ये फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
खबरों की मानें तो जयेशभाई जोरदार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग नहीं मिलेगी। दिव्यांग ठक्कर के डायरेक्शन में गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित ये फिल्म एडवांस बुकिंग में अब तक केवल 1 करोड़ की कमाई ही कर सकी है। ट्रेड एनालिस्ट एवं फिल्म समीक्षक रोहित जायसवाल के मुताबिक तो रणवीर सिंह की की इस फिल्म की 3 करोड़ की ओपनिंग रहेगी। ये बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रणवीर सिंह के करियर की सबसे कम ओपनिंग वाल फिल्म होगी।